चीन ने जापान को दी नाटो समिट में भाग न लेने की चेतावनी
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
चीनी विदेश मंत्रालय का कहना है कि जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा समिट के लिए लिथुआनिया न जाएं तो अच्छा रहेगा। जापान नाटो का मेंबर नहीं है, लेकिन अमेरिका और दूसरे सदस्य देशों ने उसे स्पेशल इनविटेशन दिया है। चीन ने कहा कि जापान समेत सभी को इतिहास से सबक लेना चाहिए। इससे सभी को नुकसान होने का खतरा है। दूसरी तरफ, जापान ने कहा किशिदा समिट में जरूर जाएंगे।