700 करोड़ के रिश्वतखोर चीनी अधिकारी को हुई मौत की सजा
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: cheekhti awazen
चीन की एक अदालत ने भ्रष्टाचार के दोषी एक और सुरक्षा अधिकारी को मौत की सजा सुनाई है। अधिकारी सन लिजुन अपने पद का गलत इस्तेमाल करने और रिश्वत लेने का दोषी पाया गया था। पूर्व मंत्री ने पद पर बने रहने के दौरान करीब 700 करोड़ रुपये की रिश्वत ली थी। हालांकि, मौत की सजा के क्रियान्वयन के लिए अदालत की तरफ से दो साल की राहत दी गई।