x

अमेरिका में ई-स्कूटर से होने वाली दुर्घटनाओं के मामले 70 प्रतिशत बढ़े, रिसर्च में चौकाने वाला खुलासा

Shortpedia

Content Team
Image Credit: newsbyte

इलेक्ट्रिक स्कूटर तेजी से परिवहन का लोकप्रिय साधन बनते जा रहे हैं. एक शोध से यह बात सामने आई है कि हेलमेट का प्रयोग न करने से 18 वर्ष और उससे कम उम्र के बच्चों और किशोरों में चोट लगने की संख्या में 71 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. दो साल की अध्ययन अवधि में अमेरिकी आपातकालीन विभागों ने बाल चिकित्सा आबादी के भीतर ई-स्कूटर से संबंधित 13,557 चोटों की सूचना दी.