नई दिल्ली और चंडीगढ़ के छात्रों को पहली फुर्सत में वीजा देगा कनाडा
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: ians live
कनाडाई आव्रजन मंत्री सीन फ्रेजर ने हालिया जानकारी दी कि कनाडा, भारत और अन्य देशों के छात्रों और प्रवासियों को कनाडा लाने में मदद करेगी। कनाडा नई दिल्ली और चंडीगढ़ के छात्रों को जल्दी वीजा देगा। इस संबंध में अगले 5 वर्षो में 7.46 करोड़ डॉलर का इन्वेस्टमेंट होगा। छात्रों को स्थायी निवास और नौकरी के अवसर मिलेंगे ताकि वो कनाडा में रह सकें, यह इन्वेस्टमेंट छात्रों को आकर्षित करेगा।