कनाडा ने म्यांमार को हथियार सप्लाई करने वालों पर लगाया बैन
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: PBS
कनाडा ने कहा कि वो ऐसे लोगों और संगठनों पर बैन लगाने जा रहा है जो म्यांमार के सैन्य शासन को हथियार सप्लाई करते हैं। अमेरिका और ब्रिटेन ने भी ऐसी कंपनियों और आर्म डीलर्स पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया जो म्यांमार की मदद कर रहे हैं। म्यांमार में तख्तापलट एक साल से ज्यादा समय हो गया है। दुनिया के कई बड़े देशों ने तब इसका विरोध किया था।