आर्थिक संकट के बीच श्रीलंका में कैबिनेट फेरबदल, पेरिज फिर से बने विदेश मंत्री
Shortpedia
Content TeamImage Credit: newsbyte
श्रीलंका में रानिल विक्रमसिंघे ने शनिवार को अपने मंत्रिमंडल में चार मंत्रियों को शामिल किया. मंत्रिमंडल में जी एल पेरिज को विदेश मंत्री के रूप में शामिल किया गया है. एक ऑनलाइन समाचार पोर्टल ‘डेली मिरर’ की खबर के अनुसार दिनेश गुणवर्धने को लोक प्रशासन मंत्री, पेरिज को विदेश मंत्री, प्रसन्ना रणतुंगा को शहरी विकास एवं आवास मंत्री और कंचना विजेसेकारा को बिजली एवं ऊर्जा मंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई.