CAA का केरल में विरोध, 100 गिरफ्तार; हिंसा की जांच पर SC का स्टैंड
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
CAA के विरोध में केरल में 33 संगठनों ने राज्यव्यापी बंद बुलाया। सड़कों पर जाम लगा। बसों पर पथराव हुआ। दुकानें बंद हुईं। 100 लोग गिरफ्तार हुए। तमिलनाडु से DMK ने CAA के खिलाफ SC में याचिका दायर की। हिंसा की SIT जांच की मांग पर SC विचार करने को तैयार हुआ। पुणे पुलिस ने Fergusson College के 2 छात्रों को CRPC की धारा 149 के तहत नोटिस जारी किया।