सीएए आंदोलन: यूपी में वसूली नोटिस वापस, सुप्रीम कोर्ट के वसूली रिफंड करने के आदेश
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Bar and bench
सीएए विरोधी प्रदर्शनों में हुए सार्वजनिक सम्पतियों के नुकसान की वसूली वाले 274 नोटिस यूपी सरकार ने वापस लिए। साथ ही कार्यवाही वापस ली गई। 31 अगस्त 2020 को अधिसूचित किए गए 'उत्तर प्रदेश सार्वजनिक और निजी संपत्ति के नुकसान की वसूली अधिनियम' के तहत सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार को कार्यवाही की आजादी अवश्य दी है। कोर्ट ने अब तक की गई वसूली रिफंड करने के आदेश दिए हैं।