पंजाब में 1.55 लाख करोड़ का बजट पेश, पिछले साल के मुकाबले 14% ज्यादा
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Dainik Jagran
पंजाब में स्कूली व उच्च शिक्षा के बजट में 16% का इजाफा; तकनीकी शिक्षा बजट में 47% और मेडिकल शिक्षा बजट में 57% इजाफा हुआ। 60,440 करोड़ रुपये कर्मचारियों की तनख्वाह और पेंशन के लिए रखे गए। टैक्स चोरी रोकने के लिये पहली बार इंटेलिजेंस यूनिट बनेगी। बजट के लिए 20,384 सुझाव मिले। 27.3% सुझाव राज्य की महिलाओं ने दिए। वहीं, एक जुलाई से मुफ्त बिजली का वादा पूरा होगा।