x

यूक्रेन के शहरी इलाकों में बमबारी तेज, रूस बोला- आर्थिक स्तर पर हो रहा विश्वयुद्ध

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Times of Israel

रूस-यूक्रेन युद्ध के 72वें दिन जहां यूक्रेनी शहरों में रूसी बमबारी जारी रही। हालिया पेंटागन ने दावा किया कि मैरियूपोल के इर्द-गिर्द मौजूद ज्यादातर रूसी बल क्षेत्र छोड़कर उत्तर की तरफ बढ़ गए हैं। मैरियूपोल व उसके आसपास अब करीब 2,000 रूसी सैनिक ही हैं। वहीं ब्रिटिश सेना का मानना है कि रूस 9 मई को अपने ‘विजय दिवस’ से पहले यूक्रेनी बंदरगाह शहर मैरियूपोल व इस्पात संयंत्र को अपने नियंत्रण में लेना चाहता है।