बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनसंख्या नियंत्रण पर अपने विवादित बयान पर माफी मांगी
Shortpedia
Content TeamImage Credit: newsbyte
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनसंख्या नियंत्रण पर विधानसभा में दिए गए अपने आपत्तिजनक बयान पर बुधवार को माफी मांग ली। अपने बयान पर पर माफी मांगते हुए उन्होंने पत्रकारों से कहा, "अगर हमने यूं ही कुछ बात कही और उसको लेकर के इतनी निंदा हो रही है तो मेरा (वो) बात कहना गलत था और मैं माफी मांगता हूं। मैं अपनी बात की निंदा करता हूं और (उसे) वापस लेता हूं।"