शरद पवार को बड़ा झटका, चुनाव आयोग ने अजित पवार खेमे को असली NCP करार दिया
Shortpedia
Content Team
Image Credit: newsbyte
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार की बड़ी जीत हुई है। चुनाव आयोग ने उनके खेमे की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) को असली NCP करार दिया है। 6 महीने में 10 सुनवाई के बाद आयोग ने ये फैसला सुनाया है। ये शरद पवार के लिए बड़ा झटका है, जिनके हाथ से वही पार्टी निकल गई है, जिसकी उन्होंने स्थापना की थी। अजित ने पिछले साल उनसे बगावत कर भाजपा से हाथ मिला लिया था और शिवसेना-भाजपा सरकार में उपमुख्यमंत्री बने थे।