राष्ट्रीय सुरक्षा टीम से बोले बाइडेन, 'एयरबोर्न ऑब्जेक्ट डिटेक्शन को सुदृढ़ करें'
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Financial Express
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने चीनी जासूसी गुब्बारे का हवाला देते हुए राष्ट्रीय सुरक्षा टीम को एयरबोर्न ऑब्जेक्ट डिटेक्शन को सुदृढ़ करने को कहा। उन्होंने कहा, पिछले कुछ दिनों में जो तीन जासूसी गुब्बारे गिराए, उसके बारे में इंटेलीजेंस कम्युनिटी को भनक तक नहीं लगी। वह नहीं जान पाए कि ये चीन का भेजा गया जासूसी यंत्र है। बाइडेन ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से भी बात करने को कहा।