x

बाइडन ने प्रमुख भारतवंशी कानूनी विशेषज्ञ अंजलि चतुर्वेदी को दिया अहम पद

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: new indian express

प्रमुख भारतवंशी कानूनी विशेषज्ञ अंजलि चतुर्वेदी को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने पूर्व सैनिक (वेटरन्स) मामलों के मंत्रालय में जनरल काउंसल नामित किया है। वे अमेरिकी न्याय मंत्रालय के अपराध प्रभाग में उप सहायक अटॉर्नी जनरल हैं। सरकारी सेवा से पहले, चतुर्वेदी नॉथ्रोप ग्रुम्मन कॉरपोरेशन के लिए सहायक जनरल काउंसल और जांच निदेशक के तौर पर काम कर रही थीं तथा कंपनी की वैश्विक जांच टीम का नेतृत्व करती थीं।