ऑस्ट्रेलिया ने 14 रूसी कंपनियों पर लगाए नए प्रतिबंध, अमेरिका ने दी यूक्रेन को नई मदद
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
यूक्रेन में रूसी हमले के 50वें दिन एक तरफ जहां ऑस्ट्रेलिया ने 14 रूसी कंपनियों पर नए प्रतिबंध लगाए। वहीं दूसरी तरफ, अमेरिका ने यूक्रेन को नई सैन्य सहायता दी। विश्व निकाय की चार समितियों के लिए हुए चुनाव में रूस को शिकस्त मिली। इधर, यूक्रेन की सेना ने काला सागर क्षेत्र से यूक्रेन पर मिसाइलें बरसा रहे रूस के सबसे अहम युद्धपोत "मोस्क्वा" को भी तबाह कर दिया है।