अरविंद केजरीवाल बोले- भाजपा ने इतने केस कर दिए जैसे मै सबसे बड़ा आतंकवादी हूं
Shortpedia
Content Team
Image Credit: newsbyte
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को एक बार फिर भाजपा की केंद्र सरकार पर हमला बोला। द्वारका में नए स्कूल भवन के शिलान्यास कार्यक्रम में उन्होंने कहा, "पिछले दिनों इन्होंने (भाजपा) हमें रोकने के लिए इतने केस कर दिए। कभी CBI का नोटिस, कभी ED का नोटिस। मुझे तो समझ में ही नहीं आता, जैसे देश का सबसे बड़ा आतंकवादी मैं ही हूं। सारी एजेंसी और पुलिस इन्होंने मेरे पीछे छोड़ रखी है।"