म्यांमार में सेना ने की फायरिंग, 8 प्रदर्शनकारियों की मौत; सोशल मीडिया और इंटरनेट पर रोक
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Sky News
म्यांमार में यांगून और मंडले शहर में सेना की नीतियों के खिलाफ जारी प्रदर्शन में सेना की गोलीबारी में 8 प्रदर्शनकारियों की मौत हुई। रविवार को जब लोग स्प्रिंग रिवॉल्यूशन के तहत सेना के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे तब ये गोलीबारी हुई। प्रदर्शनकारी बोले- हमारा मकसद दुनिया को म्यांमार में लोगों पर हो रहे अत्याचार की तरफ ध्यान दिलाना है। प्रदर्शन का नेतृत्व बौद्ध भिक्षु के हाथों में है। अबतक 48 पत्रकार गिरफ्तार हुए।