इस हफ्ते चोकसी के प्रत्यर्पण के लिए कदम उठाएगी एंटीगुआ सरकार
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: shortpedia
PNB घोटाले में शामिल हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी पर एंटीगुआ और बारबूडा पुलिस नजर रख रही है। एंटीगा और बारबूडा सरकार इस हफ्ते भारत द्वारा चौकसी के प्रत्यर्पण के लिए दी गई अपील पर विचार करेगी। भगोड़ा कारोबारी मेहुल चोकसी एंटीगुआ और बारबूडा में है जहां लोकल एजेंसियां उस पर नजर बनाए हुए हैं। चोकसी पर अपने भांजे और हीरा कारोबारी नीरव मोदी के साथ मिलकर पंजाब नैशनल बैंक के साथ 14,000 करोड़ रु.का फ्रॉड करने का आरोप है। जिसके चलते वो विदेश में है।