ईरान में हिजाब विरोधी प्रदर्शन ठंडा, अब तक 20 हजार लोगों को जेल, 100 से ज्यादा मौत की सजा
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: ndtv
ईरान में 4 महीने से जारी हिजाब विरोधी प्रदर्शन थमता दिख रहा है। हताश लोग अब घर लौट रहे हैं। अब तक फुटबॉलर, एक्टर, पत्रकार और छात्रों समेत लगभग 20 हजार से ज्यादा लोग जेल में बंद किए गए। 100 से ज्यादा लोगों को मौत की सजा हुई। 4 प्रदर्शनकारियों को फांसी हो चुकी है। विरोध प्रदर्शन तो थम गया, लेकिन सरकार की परेशानियां बढ़ गई हैं। देश अस्त-व्यस्त है।