मालदीव के भावी राष्ट्रपति का ऐलान, भारतीय सैनिकों को छोड़ना होगा देश
Shortpedia
Content TeamImage Credit: newsbyte
मालदीव के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने कहा कि वो भारत से अपने सैनिक हटाने के लिए कहेगा। मुइज्जु ने कहा कि इस संबंध में नई दिल्ली के साथ बातचीत शुरू भी हो चुकी है। मुइज्जू का कहना है कि मालदीव 'पूरी तरह से स्वतंत्र' होने का इरादा रखता है और वहां तैनात भारतीय सैनिकों से जाने को कहेगा। बता दें कि मालदीव में भारत के करीब 70 सैनिक तैनात हैं।