अमेरिका का चीन को जवाब, 2 हाईली एडवांस्ड न्यूक्लियर वॉरशिप ताइवान की खाड़ी में किए तैनात
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: ksltv
ताइवान पर लगातार सैन्य दबाव बना रहे चीन को अमेरिका ने सख्त जवाब दिया है। रविवार को अमेरिकी नेवी ने अपने दो बेहद खतरनाक और हाईली एडवांस्ड न्यूक्लियर वॉरशिप ताइवान की खाड़ी में तैनात कर दिए। दरअसल, अमेरिकी संसद की स्पीकर नैंसी पेलोसी की विजिट के बाद से ही चीनी सेना ताइवान के बिल्कुल नजदीक मिलिट्री एक्सरसाइज कर रही है। लेकिन अब पहली बार अमेरिका ने जवाबी कार्रवाई की है।