रूस से बढ़ते खतरे के बीच ब्रिटेन में परमाणु हथियार तैनात कर सकता है अमेरिका- रिपोर्ट
Shortpedia
Content TeamImage Credit: newsbyte
रूस से तनातनी के बीच अमेरिका बड़ा कदम उठा सकता है। वह ब्रिटेन में अपने परमाणु हथियार तैनात कर सकता है। अखबार द टेलीग्राफ ने पेंटागन से जुटाए खुफिया दस्तावेजों के हवाले से यह जानकारी दी है। रिपोर्ट में कहा गया है कि ये हथियार 1945 में जापान के हिरोशिमा में गिराए गए परमाणु बम से 3 गुना ज्यादा खतरनाक हैं। बता दें कि अमेरिका ने 2008 में ब्रिटेन से परमाणु हथियार हटाए थे।