अमेरिका को चीनी गुब्बारे से मिले एचडी कैमरे और सेंसर, ऑस्ट्रेलिया ने हटाए चीनी कैमरे तो चीन ने दी धमकी
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: The Guardian
यह साफ हो गया है कि अमेरिका ने 5 फरवरी को जिस चीनी गुब्बारे को मार गिराया था, वह जासूसी ही कर रहा था। अमेरिकी सेना के मुताबिक, उन्हें गुब्बारे के मलबे से एक सेंसर मिला है। जिससे यह साफ होता है कि यह कोई आम नहीं, बल्कि जासूसी गुब्बारा था। दूसरी तरफ, ऑस्ट्रेलियाई सरकार द्वारा मंत्रालयों और अहम ठिकानों पर लगे चीनी सीसीटीवी कैमरे हटाने पर चीन ने उसे अंजाम भुगतने की धमकी दी।