निजी क्षेत्रों के लिए खोले गए सभी सेक्टर, बनेगी स्ट्रैटिजिक सेक्टर की एक लिस्ट : वित्त मंत्रालय
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Twitter@ANI
वित्त मंत्री ने कहा कि- निजी क्षेत्रों को खोला जाएगा। सार्वजनिक उप्रकम बने रहेंगे। इसके अलावा जनहित, राष्ट्रहित और राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखकर स्ट्रैटिजिक सेक्टर की एक लिस्ट भी बनाई जाएगी। इससे बाहर जो कंपनियां रह जाएंगी, उनके निजीकरण का मौका दिया जाएगा, विलय किया जाएगा। पीएसई के निजीकरण का सही समय पर देखकर फैसला किया जाएगा। रणनीतिक क्षेत्रों में कम से कम एक सरकारी उपक्रम बना रहेगा।