अरुणाचल प्रदेश में अलर्ट पर एयरफोर्स, झड़प के बाद गश्त बढ़ाई गई
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Firstpost
अरुणाचल प्रदेश के तवांग में 9 दिसंबर को भारत-चीन सैनिकों के बीच झड़प हुई थी। इसके तुरंत बाद ही एयरफोर्स ने अरुणाचल सीमा पर कॉम्बैट एयर पेट्रोलिंग शुरू की और एलएसी के पास सर्विलांस बढ़ाया गया। वायुसेना चीफ वीआर चौधरी ने जायजा लिया। असम के तेजपुर सहित ईस्टर्न कमांड के कई अहम बेस पर विमानों की तैनाती बढ़ा दी गई है। तेजपुर में सुखोई-30 जेट विमानों की फ्लीट तैनात है।