वरिष्ठ कमांडर की हत्या के बाद हिजबुल्लाह समूह ने इजरायल पर दागे 200 रॉकेट
Shortpedia
Content TeamImage Credit: newsbyte
मध्य पूर्वी देश लेबनान में अपनी जड़े जमाए हिजबुल्लाह समूह ने गुरुवार को बताया कि उसने इजरायल के कई सैन्य ठिकानों पर रॉकेट से हमला किया है। ईरान समर्थित चरमपंथी समूह का कहना है कि उसने यह हमला अपने वरिष्ठ कमांडर मुहम्मद निमाह नासिर उर्फ 'हज्ज अबू नामेह' की हत्या के प्रतिशोध में किया है। इस संघर्ष से व्यापक क्षेत्रीय तनाव बढ़ने की आशंका पैदा हो गई है। इसे लेबनानी सशस्त्र समूह का सबसे बड़ा हमला बताया जा रहा है।