34 साल बाद कोई भारतीय राष्ट्रपति नीदरलैंड यात्रा पर, कोविंद के समक्ष 4 समझौतों पर हस्ताक्षर
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: News Bharati
राष्ट्रपति कोविंद के नीदरलैंड दौरे पर 4 समझौतों पर हस्ताक्षर हुए। पहला एग्रीमेंट बंदरगाहों, समुद्री परिवहन और के क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग पर एग्रीमेंट का विस्तार है। दूसरा एग्रीमेंट केरल और नीदरलैंड के राष्ट्रीय अभिलेखागार के साथ साझा सांस्कृतिक विरासत पर समझौते का विस्तार है। तीसरा समझौता लीडेन यूनिवर्सिटी और केरल ऐतिहासिक अनुसंधान परिषद के बीच हुआ है और चौथा भारत के बॉयोटेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट के साथ एग्रीकल्चर को लेकर हुआ।