नरेंद्र मोदी पर फिल्माए 'अबन्डेंस इन मिलेट्स' को मिला ग्रैमी नामांकन, फालू-गौरव की मेहनत लाई रंग
Shortpedia
Content TeamImage Credit: newsbyte
ग्रैमी 2024 के लिए नामांकन की घोषणा कर दी गई है। अब इस पुरस्कार के विजेताओं की घोषणा का इंतजार है। खास बात यह है कि नामांकन सूची में बाजरा पर बने हिंदी गीत 'अबन्डेंस इन मिलेट्स' को भी जगह मिली है। इस गाने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी नजर आए हैं। गाने को गायक जोड़ी फालू शाह और गौरव शाह ने लिखा और बनाया है। इस गाने को 'बेस्ट ग्लोबल म्यूजिक परफॉर्मेंस' की श्रेणी में नामांकन मिला है।