पूर्वोत्तर में 8 गैस ग्रिड, नीलांचलम स्टील प्लांट का विनिवेश, फ्रांस-इंग्लैंड के समझौतों को मंजूरी
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
आज मोदी कैबिनेट ने फैसला लिया है कि 8 राज्यों में गैस ग्रिड बनेगा। रेलवे के लिए इंग्लैंड संग एनर्जी समझौते को भी मंजूरी मिली। कैबिनेट ने गुजरात के जामनगर में आयुर्वेद संस्थान को इंस्टीट्यूट ऑफ इम्पोर्टन्स, नीलांचलम स्टील प्लांट में विनिवेश के तहत MMTC, NMDC आदि के शेयर के कुछ हिस्से का विनिवेश, फ्रांस संग मोबिलिटी को मंजूरी, मिलिंडा और बिल गेट्स के साथ समझौते को भी मंजूरी दी।