जस्टिस चंद्रचूड़ के चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया बनने के बाद से निपटाए गए 6,844 मामले
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: hindustan news hub
सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने जब से कार्यभार संभाला है तब से सुप्रीम कोर्ट ने अब तक 6,844 मामलों का निस्तारण किया है। इनमें 2,511 जमानत व स्थानांतरण याचिकाएं शामिल हैं। दूसरी तरफ, उनके सामने 9 नवंबर से 16 दिसंबर तक केवल 5,898 मामले दाखिल हुए हैं। सीजेआई बनने के बाद उन्होंने फैसला लिया था कि सभी 13 पीठ रोजाना 10 स्थानांतरण याचिकाओं और इतनी ही जमानत याचिकाओं की सुनवाई करेंगी।