“Minimum Government, Maximum Governance” के तहत 58 पुराने कानून खत्म हुए
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
आज कार्यक्रम में राष्ट्रपति कोविन्द बोले- 75 नए मेडिकल कॉलेज को स्वीकृति मिली। मुद्रा योजना से 5.54 करोड़ उद्यमियों को 10 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का ऋण मिला। स्टार्टअप इंडिया के तहत 27,000 नए स्टार्टअप्स को मान्यता मिली। “Minimum Government, Maximum Governance” के तहत 58 पुराने कानून खत्म हुए। ऐसे कानूनों की संख्या करीब 1500 हुई। खेलो इंडिया में 80 रिकॉर्ड्स बने, जिसमें से 56 महिलाओं के थे। सरकार महिला सुरक्षा पर संवेदनशील है।