मुस्लिमों का 4% ओबीसी कोटा खत्म, वोक्कालिगा, लिंगायत आरक्षण में वृद्धि
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Outlook India
आसन्न विधानसभा चुनाव से ऐन पहले कर्नाटक सरकार ओबीसी श्रेणी में मिल रहे चार प्रतिशत आरक्षण को खत्म करने और वोक्कालिगा और लिंगायत समुदाय में इसका समान रुप से विभाजन करने का निर्णय लिया। प्रवर 2बी में आने वाले मुस्लिमों को अब इडब्लूएस श्रेणी में आरक्षण का लाभ मिलेगा। मुस्लिमों के लिए ओबीसी कोटा में 4% आरक्षण का प्रावधान एच. डी. देवगौड़ा के मुख्यंत्रित्व काल में 1995 में हुआ था।