15 अगस्त को बोस्टन में फहराया जाएगा 220 फुट लंबा भारत-अमेरिका का ध्वज
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
अमेरिका के बोस्टन में भारत की आजादी की 75वीं वर्षगांठ के जश्न में 32 देश भाग लेंगे और शहर पर एक विमान से 220 फुट लंबा भारत-अमेरिका का ध्वज फहराया जाएगा। 'फेडरेशन ऑफ इंडियन एसोसिएशन- न्यू इंग्लैंड' अध्यक्ष अभिषेक सिंह बोले- "इस साल, भारत की आजादी के जश्न समारोह में कई चीजें पहली बार होंगी।" मैसाचुसेट्स गवर्नर चार्ली बेकर ने स्वतंत्रता दिवस के 75 वर्षों को 'भारत दिवस' घोषित किया।