ब्रिटेन में 17 मंत्रियों ने दिया इस्तीफा, बोरिस जॉनसन की कुर्सी पर मंडराया खतरा
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: climate change news
ब्रिटेन में जारी राजनीतिक विवाद के बीच प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की कुर्सी पर खतरा मंडराया। बुधवार को कैबिनेट के 17 मंत्रियों, 12 संसदीय सचिवों और विदेशों में नियुक्त सरकार के 3 प्रतिनिधियों ने इस्तीफा दिया। सभी ने जॉनसन के काम करने के तरीकों, लॉकडाउन पार्टी और कुछ नेताओं के सैक्स स्कैंडल को मुद्दा बनाया है। इतना ही नहीं 54% कंजरवेटिव समर्थकों ने भी बोरिस से पद छोड़ने की मांग की।