लद्दाख में तनाव खत्म करने के लिए भारतीय-चीनी सैन्य कमांडरों के बीच 15वें दौर की वार्ता जारी
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: PTI
लद्दाख में जारी संघर्ष को रोकने के लिए भारतीय-चीनी सैन्य कमांडरों के बीच 15वें दौर की वार्ता आज शुरू हुई। दोनों देशों के सैन्य कमांडर एलएसी के समीप भारतीय क्षेत्र में बैठक कर रहे हैं। 15 वें दौर की वार्ता चुशुल मोल्डो में शुक्रवार सुबह 10 बजे शुरू हुई। बता दें कि चर्चा का मुख्य विषय हॉट स्प्रिंग्स पाइंट से सेना की वापसी की रुकी प्रक्रिया को पूरा करना रहेगा।