चीन में मिला 'जूनोटिक लांग्या वायरस', 35 लोग हुए संक्रमित
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Foreign Policy
कोरोना का प्रकोप खत्म नहीं हुआ था कि मंकीपॉक्स डराने लगा था और अब एक और नया वायरस मिला है जिसने 35 लोगों को अब तक संक्रमित किया है। ये वायरस है- जूनोटिक लांग्या वायरस। चीन में इस वायरस का पता चला है। आपको बता दें कि लैंग्या हेनिपावायरस चीन के शेडोंग और हेनान प्रांतों में पाया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, यह जानवरों से इंसानों में फैल सकता है।