7 महाद्वीपों की अकेले हवाई यात्रा कर रिकॉर्ड बनाने की कोशिश में युवक, मकसद बहुत नेक
Shortpedia
Content Team
Image Credit: newsbyte
एक चीनी-अमेरिकी युवक 7 महाद्वीपों की अकेले हवाई यात्रा पूरी करने का प्रयास कर रहा है ताकि वह सबसे कम उम्र में ऐसा करने वाला व्यक्ति बनने का रिकॉर्ड बना सके। 19 वर्षीय एथन गुओ नामक युवक ने इसी साल मई में अमेरिका के राज्य टेनेसी के शहर मेम्फिस से अपनी हवाई यात्रा की शुरूआत की थी और तब से वह 7 देशों में रुका है। इस प्रयास के पीछे गुओ का मुख्य मकसद कैंसर अनुसंधान के लिए ज्यादा से ज्यादा धन जुटाना है।