x

जेफ बेजोस के स्पेस मिशन से जुड़ी है मुंबई के कल्याण की ये 30 वर्षीय इंजीनियर

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: TOI

मुंबई के कल्याण की 30 वर्षीया संजय गांवडे ने जेफ बेजोस के 20 जुलाई के स्पेस मिशन को साकार करने में उनकी मदद की है। 2011 में उसने Mumbai University से mechanical engineering की। Michigan Technological University में 2013 में फर्स्ट क्लास रैंक से उसी स्ट्रीम में मास्टर्स की। Fon du Lac, Wisconsin में Mercury Marine में नौकरी की। इसके बाद भी इसी क्षेत्र में कई और नौकरियां भी कीं।