पुरुषों से 3 गुना ज्यादा काम करती हैं महिलाएं, लेकिन सैलरी 70 गुना कम, यौन इच्छा में भी गिरावट दर्ज: स्टडी
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी की स्टडी के मुताबिक, पुरुष 42 घंटे काम करते हैं जबकि औरतें 112 घंटे। औरतें अगर नौकरी करती हैं। तब पुरुष हफ्ते में 51 घंटे काम करते हैं और औरतें 126 घंटे। पुरुषों से करीब तीन गुना ज्यादा। बावजूद इसके औरतों को पुरुषों के मुकाबले 70 गुना कम श्रम दान मिलता है। दूसरी तरफ, इतनी मेहनत के चलते औरतों की यौन इच्छा में भी गिरावट देखी गई है।