कूड़ा बेचकर महिला ने की 66 लाख रुपये से अधिक की कमाई, बताया कमाने का तरीका
Shortpedia
Content Team
Image Credit: newsbyte
आपके द्वारा कूड़ा समझकर फेंकी गई चीजें किसी और के लिए खजाना साबित हो सकती हैं। जी हां, अमेरिका के टेक्सास की रहने वाली एक महिला ने इस बात को सच कर दिखाया है। दरअसल, 34 साल की टिफनी बटलर कूड़ा बेचकर लाखों रुपये कमा रही हैं। वह इस काम को अपना पेशा मानती हैं और अब तक इसके जरिए 66 लाख रुपये से अधिक की कमाई कर चुकी हैं। टिफनी ने कूड़ा बेचकर पैसे कमाने का तरीका भी बताया।