वेज की जगह नॉनवेज पिज्जा डिलीवर होने पर महिला ने अमेरिकी कंपनी पर लगाया 1 करोड़ रुपये का हर्जाना
Deeksha Mishra
News EditorImage Credit: Shortpedia
गाजियाबाद की रहने वाली दीपाली त्यागी ने एक अमेरिकी पिज्जा कंपनी पर वेज की जगह नॉन वेज पिज्जा भेजकर उनकी पारिवारिक, धार्मिक मान्यताओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाते हुए अमेरिकी कंपनी के खिलाफ उपभोक्ता फोरम में एक करोड़ रुपये हर्जाना मांगते हुए दावा ठोका है। कंपनी से इस पर जवाब मांगा गया है। मामले की अगली सुनवाई 17 मार्च को होगी। दरअसल मामला 21 मार्च 2019 होली के दिन का है।