x

महिला ने हवाई जहाज से किया 'ब्रेकअप', टूटा 9 साल का रिश्ता

Shortpedia

Content Team
Image Credit: newsbytw

जर्मनी की एक महिला का ब्रेकअप काफी सुर्खियां बटोर रहा है क्योंकि उसका 9 सालों का 'प्यार का रिश्ता' किसी इंसान से नहीं, बल्कि एक हवाई जहाज से टूटा है। महिला को बोइंग 737-800 हवाई जहाज से बहुत प्यार था, इसलिए उसने उसे एक निकनेम भी दे रखा है वह उसे जर्मन में 'सचतज' बोलती हैं, जिसका मतलब डार्लिंग होता है। हालांकि, अब शायद दोनों के बीच अनबन हो गई है, जिसके कारण महिला ने इतना कड़ा फैसला लिया।