20 दिनों में 27 देशों में फैला मंकीपॉक्स, चपेट में लिए 780 लोग, अब हुआ जानलेवा
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: new indian express
डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट के मुताबिक, बीते 20 दिनों में 27 देशों में मंकीपॉक्स का संक्रमण फैला। वायरस ने अब तक 780 लोगों को अपनी चपेट में लिया कांगो में तो मंकीपॉक्स से 9 मौतें भी हुईं। नाइजीरिया में भी पहली मौत दर्ज हुई। राहत वाली बात ये है कि भारत में अभी तक इस बीमारी का एक भी मामला सामने नहीं आया है। लेकिन भारत सरकार एहतियात बरत रही है।