डब्ल्यूएचओ ने दी फाइजर की 'पैक्सलोविड' को मंजूरी
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: npr
डब्ल्यूएचओ ने फाइजर की 'पैक्सलोविड' को मंजूरी दी। इसे अस्पताल में भर्ती किए जाने की जोखिम वाले हल्के व मध्यम श्रेणी के कोरोना रोगियों को दिया जा सकता है। बता दें कि पैक्सलोविड टैबलेट निर्मेट्रेलविर और रिटोनैविर गोलियों का मिश्रित रूप है। पैक्सलोविड के अध्ययन में पाया गया है कि इस गोली के सेवन से कोरोना रोगियों की अस्पताल में भर्ती होने की जोखिम 85% तक कम हो सकती है।