x

ओडिशा के VSSUT ने सैनिटाइजेशन के लिए बनाया अल्ट्रावायलेट डिवाइस

Shortpedia

Content Team
Image Credit: Shortpedia

ओडिशा में VSSUT ने सैनिटाइजेशन के लिए एक रोबोट-सहायक उपकरण का निर्माण किया है, जो संक्रमण से बचाव में लघु-तरंग पराबैंगनी किरणों का उपयोग करेगा। इसका निर्माण संबलपुर जिले के बुरला में स्थित VSSUT के रोबोटिक्स क्लब द्वारा किया गया है। युनिवर्सिटी के पब्लिक रिलेशन के प्रोफेसर इनचार्ज, प्रकाश चंद्र स्वैन ने कहा, 'रोबोट की मदद से यह डिवाइस शॉर्ट-वेव अल्ट्रवयलेट लाइट का उपयोग करके सतहों को निष्फल कर सकता है।'