x

कोरोना से लड़ने के लिए 3डी प्रिंटर तकनीक से फेस शील्ड बना रही Volkswagen

Shortpedia

Content Team
Image Credit: shortpedia

कोरोना महामारी से लड़ने के लिए फॉक्सवैगन ग्रुप ने फेस शील्ड होल्डर बनाने के लिए 3डी प्रिंटिंग का इस्तेमाल शुरू किया है। यह एयरबस और 3डी प्रिंटिंग नेटवर्क मोबिलिटी गोज एडिटिव के साथ कई देशों की संयुक्त पहल का हिस्सा है, जिसमें लगभग 250 कंपनियां शामिल हैं। इन शील्ड के जरिए पूरा चेहरे एक पारदर्शी सुरक्षा कवर से ढंक जाएगा। स्पेनिश अधिकारियों के अनुरोध पर यह पहल शुरू की गई है।