आइसलैंड में 900 सालों से सुसुप्त ज्वालामुखी से फूटा लावा, 4 हफ्तों में 40,000 भूकंप आए
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Fstoppers
आइसलैंड की राजधानी रेकजाविक से महज 40 किलोमीटर की दूरी पर कई सालों से सुसुप्त ज्वालामुखी फटा। जिससे आसमान में काफी ऊंचाई तक लपटें जाती दिखी। ज्वालामुखी 900 सालों से सुसुप्त था। जब विस्फोट हुआ तो उससे धुंआ या गुबार नहीं निकला। बल्कि सीधे लावा ही बाहर आया। इस दौरान इलाके में 4 हफ्तों में 40,000 भूकंप आए। विस्फोट के बाद लोगों ने कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं।