वाइस एडमिरल समीर सक्सेना बने पूर्वी नौसेना कमान के चीफ ऑफ स्टाफ
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Aninews
वाइस एडमिरल समीर सक्सेना ने विशाखापत्तनम में वाइस एडमिरल संजय वात्स्यायन से पूर्वी नौसेना कमान के चीफ ऑफ स्टाफ का पदभार संभाला। समीर नेशनल डिफेंस एकेडमी, डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज, वेलिंगटन और नेवल वॉर कॉलेज न्यूपोर्ट, यूएसए के पूर्व छात्र रहे हैं। उन्होंने मॉरीशस तट रक्षक जहाज संरक्षक भारतीय नौसेना जहाजों कुलिश और मैसूर की कमान संभाली। उन्होंने पश्चिमी बेड़े के फ्लीट ऑपरेशंस ऑफिसर के रूप में भी काम किया।