अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने गर्भपात की गोली मिफेप्रिस्टोन से हटाया प्रतिबंध
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Ndtv
अमेरिका की सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को व्यापक रूप से इस्तेमाल की जाने वाली गर्भपात की गोली मिफेप्रिस्टोन पर प्रतिबंध लगाने से इनकार कर दिया है। पहले इस गोली पर निचली अदालतों ने रोक लगा दी। मिफेप्रिस्टोन से जुड़ी कानूनी लड़ाई उस समय शुरू हुई जब टेक्सास में एक संघीय न्यायाधीश ने इस दवा पर देशव्यापी बैन लगाने का आदेश दिया था। मिफेप्रिस्टोन का इस्तेमाल गर्भपात के लिए किया जाता है।