रैनसमवेयर अटैक के बाद अमेरिकी पाइपलाइन का परिचालन रुका
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
रैनसमवेयर हमले के बाद अमेरिकी पाइपलाइन का परिचालन रुका, जोकि ईस्ट कोस्ट में ईंधन का परिवहन करती है। हमले से गैसोलिन की आपूर्ति और कीमतों पर प्रभाव पड़ने की आशंका तब तक कम है, जब तक कि इसके कारण पाइपलाइन बहुत लंबे समय तक बंद न रहे। रैनसमवेयर हमला ऐसा मालवेयर है जो कंप्यूटर सिस्टम को ब्लॉक करके उसका डेटा वापस करने या कंप्यूटर खोलने के लिए फिरौती मांगता है।